संभागीय प्रभारी अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा शहडोल संभाग की प्रथम समीक्षा बैठक
- कानून व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर की गई समीक्षा
- जनप्रतिनिधियों ने कहा पुलिस की सक्रियता एवं सजगता से अपराधों के ग्राफ में आई कमी
- ”शहडोल पुलिस की निःशुल्क टायपिंग की व्यवस्था को अन्य जिले भी करें आत्मसात“ – श्री योगेश मुदगल
आज दिनांक 11.01.2024 को गृह मंत्रालय द्वारा शहडोल संभाग के लिये नियुक्त किये गए संभागीय प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवायें) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री योगेश मुदगल की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन पुराना कंट्रोल रूम शहडोल में किया गया।उक्त बैठक में श्री डी.सी. सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन, सुश्री सविता सोहाने पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज, श्री कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल, श्री जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया प्रभारी पुलिस अधीक्षक उमरिया मौजूद रहे।
बैठक में श्री योगेश मुदगल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की कानून-व्यवस्था को लेकर प्राथमिकताएं बताई गई। बैठक में संभाग के तीनों जिलों की कानून व्यवस्था, धार्मिक स्थलों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में की गई कार्यवाही, गंभीर अपराधों के आरोपियों एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही, पुलिस बैण्ड का गठन, थानों की सीमा के पुनर्निर्धारण, प्र.आर./सउनि के पद पर कार्यवाहक प्रभार व जिले के उपलब्ध व रिक्त बल के संबंध में समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश दिये गए। श्री मुदगल के द्वारा जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराधियों पर लगाम लगाने और सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, महिला संबंधी एवं एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराधों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री योगेश मुदगल एवं श्री डी.सी. सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई में आये कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए की गई निःशुल्क टायपिंग की व्यवस्था संबंधी नई पहल की सराहना करते हुए अन्य जिलों को भी इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया।
एडीजीपी शहडोल श्री डी.सी. सागर के द्वारा बैठक में माननीय विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती प्रभा रमेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह एवं श्री दिलीप पाण्डेय भी उपस्थित हुए जिन्होंने कानून व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखे। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस की सक्रियता एवं सजगता से जिले में अपराधों के ग्राफ में कमी आने की बात कही गई। अंत में पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, उपुअ श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, उपुअ महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता सुल्या, एसडीओपी धनपुरी श्री अभिनव मिश्रा, उपुअ यातायात मुकेश दीक्षित, वरिष्ठ वैज्ञानिक(एफ.एस.एल.) डाॅ. रमेश चंद्र अहिरवार, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र कुशवाह एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
लंबित वारंट एवं समन की तामीली हेतु 02 दिवसीय विशेष अभियान
विशेष अभियान के दो दिनांे में 441 समन/वारंटो की तामीली
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा लंबित समन एवं वारंटों की तामीली हेतु 02 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 09-10.01.24 को चलाये गए इस विशेष अभियान में अधिक से अधिक लंबित वारंटो एवं समन की तामीली हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में दिनांक 09-10.01.2024 को सभी थाना प्रभारियों द्वारा 13 स्थाई वारंट, 127 गिरफ्तारी वारंट, 109 जमानतीय वारंट एवं 192 समन तामील किये गए। थानावार विवरण निम्नानुसार है
क्र0 थाना स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट समन जमानतीय वारंट
1 कोतवाली 01 05 33 28
2 सोहागपुर 02 05 12 04
3 सिंहपुर . 05 15 09
4 गोहपारू . 05 17 06
5 बुढ़ार 08 40 17 16
6 धनपुरी . 08 16 05
7 अमलाई . 16 24 09
8 खैरहा . 04 13 03
9 जैतपुर . . 09 03
10 जयसिंहनगर 01 08 05 02
11 सीधी 01 06 11 08
12 ब्यौहारी . 12 20 15
13 पपौध . 08 . .
14 देवलौद . 05 . 01
योग 13 127 192 109
बिना हेलमेट – सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान
93 चालानों में 38,600/- रूपये समंस शुल्क वसूले
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत याचिका ऐश्वर्या शांडिल्य विरूद्ध म.प्र. शासन पर पारित निर्णय के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में बिना हेलमेट के दो पहिया एवं बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्व दिनांक 20.11.2023 से 10.01.2024 तक विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में जिला शहडोल पुलिस द्वारा दिनांक 10.01.24 को बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालाने वाले, बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों एवं अन्य के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत 93 चालानों में 38,600/- रूपये समंस शुल्क वसूल किया गया कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए नियमों का पालन करने हेतु कड़ाईपूर्वक निर्देशित किया गया।
शहडोल पुलिस ने की सट्टा एक्ट के तहत की 02 कार्यवाही
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.01.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रेल्वे ग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी अरूण उर्फ धोनी पिता भोजराज मंछवानी उम्र 26 वर्ष निवासी देवान्ता अस्पताल के पास के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 340/-रुपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सउनि0 कामता प्रसाद पयासी की सराहनीय भूमिका रही।
थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.01.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहा है। जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी सूरज केाल पिता गोविन्द कोल उम्र 29 साल निवासी धनपुरी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डाॅट पेन एवं नगदी 720/-रुपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सउनि0 भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
शहडोल पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत 04 कार्यवाही
थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.01.2024 को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम अमरहा में दबिश देकर आरोपी झांसू कोल पिता भालू केाल उम्र 55 साल निवासी अमरहा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रूपये एवं ग्राम हरदी में दबिश देकर आरोपी श्यामलाल कोल पिता मिखुआ कोल उम्र 44 साल निवासी हरदी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में प्रआर0 मनीष सिंह एवं राजपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.01.2024 को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम दरौड़ी में दबिश देकर आरोपिया दलप्रताप सिंह की पत्नी निवासी दरौडी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,200 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में सउनि0 महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.01.2024 को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने धनपुरी में दबिश देकर आरोपी सूरज कोल पिता धनुवरा कोल निवासी धनपुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में प्रआर0 गेंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
द्वारा
जिला पुलिस शहडोल