- पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में कार्यवाही
- एस.ई.सी.एल. का लोहे के स्क्रैप व अन्य सामान/कबाड़ जप्त
- राजा मुसलमान अमलाई के अवैध ठीहो पर पुलिस की दबिश
दिनांक 27.01.2023 की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में धनुपरी अनुभाग अंतर्गत कबाड के कारोबार पर शहडोल पुलिस की बडी कार्यवाही की गई है। डीएसपी मंयक तिवारी के नेतृत्व में अनुभाग धनपुरी की पुलिस टीम के द्वारा राजा कबाडी उर्फ गुलाब हुसैन निवासी वार्ड नंबर 4 अमलाई के चचाई थाना अंतर्गत अवैध कबाड ठीहे में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान 05 टन एस.ई.सी.एल. कालरी का सामान, कबाड, मशीनरी कलपुर्जे मिले हैं कुल कीमत 225000 एवं पिकअप वाहन कीमत करीब 03 लाख रुपये का जप्त किया गया। जिनका वैद्य दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर थाना अमलाई में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में डीएसपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे, थाना धनपुरी एवं थाना अमलाई की पुलिस टीमो की उल्लेखनीय भूमिका रही है।