– नाबालिक बालक बालिकाओं को मिलाया परिजनों से
– शहडोल पुलिस ने 37000 किलोमीटर का किया सफर
– पुलिस अधीक्षक शहडोल ने किया रू 2,75,000 का ईनाम घोषित
– लगभग 300 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया परिश्रम
– भारत के कोने कोने से नाबालिकों को किया दस्तयाब
श्री कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी पर दिनांक 15 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था।
ऑपरेशन मुस्कान के दौरान शहडोल पुलिस के सभी थानों के थाना प्रभारियों द्वारा कठोर परिश्रम करते हुए देश के कोने कोने से लगभग 37000 किलोमीटर का सफर पूरा कर 55 नाबालिक बालक बालिकाओं की रंगभरी घर वापसी कराकर होली के रंगीन त्यौहार पर परिजनो को मुस्कॉन लौटाई गई है।
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा ऑपरेशन मुस्कॉन के पूर्व लंबित 79 गुमशुदगी के प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह विस्तृत समीक्षा कर पतारसी एवं दस्तयाबी के प्रभावी मार्गदर्शन दिये गये थे जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा अपनी टीमों को रवाना किया गया था। ऑपरेशन मुस्कान की अवधि में 8 बालक सहित 30 बालिकाओं कुल 38 नाबालिकों की गुमशुदगियां दर्ज की गई थी इन सभी प्रकरणों में शहडोल पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम सभी दिशाओं से निम्नलिखित चार्ट अनुसार देश के विभिन्न राज्यों से 9 बालक एवं 46 बालिकाओं सहित कुल 55 नाबालिकों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैः-
क्रमांक राज्य का नाम संख्या क्रमांक राज्य का नाम संख्या
1 गुजरात – 3
2 उत्तरप्रदेश – 3
3 छत्तीसगढ – 2
4 महाराष्ट्र – 1
5 केरल – 1
6 दिल्ली – 1
7 पश्चिम बंगाल – 1
8 आन्ध्रप्रदेश – 1
9 मध्यप्रदेश – 42
शहडोल पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो इन्दौर गुना सतना उमरिया सीधी नरसिंहपुर एवं शहडोल जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
शहडोल पुलिस की इस सफलता में श्री मुकेश कुमार वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल के प्रभावी मार्गदर्शन में श्रीमती अंकित सूल्या, पुलिस उप अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सभी थाना प्रभारी एवं उनके स्टॉफ सहित, श्री राजदेव मिश्रा, रीडर, सायबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित आरक्षक हिमवन्तचन्द्र मिश्रा, जे.ए.बी. शाखा के सउनि हरिनारायण उपाध्याय, प्र.आर. खलीउल्ला तथा आरक्षक महेन्द्र चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।