कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में आज दिनांक 29.01.23 को प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा एवं तहसीलदार दीपक पटेल के नेतृत्व में फरार आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज पिता महमूद खान निवासी धनपुरी एवं गुडडू उर्फ गुडडा उर्फ नियाज खान पिता मोह0 खान निवासी माईकल चौक धनपुरी शहडोल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये कबाड़ के ठीहो पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए गए।
कार्यवाही के दौरान रक्षित निरी0 दीपेन्द्र कुशवाहा, थाना प्रभारी अमलाई निरी0 ओमेश्वर ठाकरे समेत भारी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासन की टीम मौजूद रही।