• अति. पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर ने किया शुभारंभ
  • केशलेस पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा

अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल झोन शहडोल श्री डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा आज दिनांक 03.08.2022 को ई- चालान- पीओएस मशीन का जिला शहडोल में जय स्तंभ चौक से शुभारंभ किया गया। अब शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि ली जा सकेगी। इसके लिए जिले को 40 मशीनें आवंटित की गई है। ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के चालानी कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और केशलेश पेमेंट को बढ़ावा हो इसके लिए पूरे प्रदेश भर में पी.ओ.एस. मशीन के जरिये ई चालान और ई पेमेंट की शुरुआत की जा रही है। इस हेतु पुलिसकर्मीयों को इस मशीन का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।

ट्रैफिक नियमो की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि फीड है मशीन में – इस मशीन में एक साफ्टवेयर है। इसके पीछे एक कैमरा भी लगा है जो मौके की फोटो लेगा, जिसमे ट्रैफिक नियमों की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है, जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा, इसके लिए बैंक ऑफ इण्डिया से टाईअप किया गया हैं। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी, इसके बाद नकद भुगतान अथवा ई-भुगतान भी लिया जा सकेगा। साथ ही यदि पहले ई-चालान कटा है और दूसरी बार फिर नियमों को तोड़ते पकड़े गए तो यह मशीन पुराना रिकार्ड भी बता देगी।