दिनांक 29.01.23 को आरोपी गुडडू उर्फ गुडडा उर्फ नियाज खान पिता मोह0 खान निवासी माईकल चौक धनपुरी शहडोल के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये कबाड़ के ठीहो को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही के दौरान नसीरून्निसा पति मोह0 नसीम उम्र 29 साल निवासी माईकल चौक धनपुरी के द्वारा धमकी देकर कार्यवाही में व्यवधान किया जा रहा था। जिस पर उसके विरूद्ध थाना धनपुरी में पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
नसीरून्निसा पति मोह0 नसीम उम्र 29 साल निवासी माईकल चौक धनपुरी के द्वारा शासकीय भूमि में कब्जा कर उस पर गोदाम बनाया गया था। उक्त गोदाम को महिला के द्वारा गुडडू उर्फ गुडडा उर्फ नियाज खान को किराये पर दिया गया था जहॉं से आरोपी गुड्डू के द्वारा अवैध कार्यां का संचालन किया जा रहा था।
पुलिस एवं प्रशासन की कार्यवाही के दौरान उपरोक्त महिला शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न कर रही थी। जिस पर महिला के विरूद्ध थाना धनपुरी में धारा 186, 353, 294, 506 भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।