- इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. से महिला को कर रहा था परेशान
- थाना जयसिहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को किया गिरफतार
- मोबाईल टेकनिशियन है आरोपी, बुढार में संचालित करता है मोबाईल रिपेयरिंग शॉप

महिला फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी कि किसी अज्ञात यूजर द्वारा दो इंस्टाग्राम आई.डी. से उसके अश्लील फोटो भेजकर 30-40 हजार रूपयों की मांग की जा रही है एवं पैसो की अदायगी नही होने पर महिला के फोटोग्राफस को सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने की धमकी दी जा रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा द्वारा तत्काल साइबर सेल शहडोल को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

जिनके द्वारा तकनीकी जांच के दौरान पाया गया कि महिला को अश्लील फोटो भेजने वाली दोनो इंस्टाग्राम आई.डी. अलग अलग ईमेल आई डी के आधार पर तैयार की गई है। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये कि संदिग्ध मनीष शर्मा निवासी केशवाही द्वारा उक्त आई.डी. को अपरेट किया जाकर महिला से पैसो की वसूली के लिए धमकी दी जा रही थी। प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर थाना जयसिहनगर शहडोल में धारा 384, 354 भादवि 67 एवं 67-ए आय.टी. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी मनीष शर्मा पिता मनोज शर्मा निवासी रामजानकी मंदिर के पास केशवाही थाना बुढार को गिरफ्तार किया गया।


आरोपी से हुई विस्तृत पूछतांछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह बुढार में एक मोबाईल रिपयेरिग की शॉप बाबा मोबाईल्स के नाम से बालवाडी बुढार के सामने संचालित करता है। महिला द्वारा अपना मोबाईल फोन सुधरवाने के लिए इस दुकान पर दिया था जिसमें महिला के फोटोग्राफ थे जिसे आरोपी द्वारा चुराकर इस्ंटाग्राम पर दो फर्जी आई.डी. बनाकर ग्राहक महिला की इंस्टाग्राम आई.डी. पर भेजकर पैसो की मांग की जा रही थी। आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया जाकर उसके विरूद्व वैद्यानिक कार्यवाही जाकर इंस्टाग्राम आई.डी. बनाये जाने में उपयोग किया जा रहा मोबाईल फोन जप्त किया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिहनगर श्री विनय सिह गहरवार, उप निरीक्षक विजेन्द्र मार्को, सउनि अमित दीक्षित प्रभारी सायबर सेल शहडोल, सउनि भारत सिह थाना बुढार एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी सिह साइबर सेल शहडोल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।