थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण पर चर्चा हेतु आयोजित की गई बैठकें
शहडोल जिले में स्थानीय मांगो एवं पुलिस विभाग की आवश्यकताओं एवं अपराधों की संख्या के अनुरूप जिले में थाना एवं चैकियांे की सीमा का निर्धारण पूर्व में किया गया था। कालांतर में स्थानीय आबादी, भौतिक संरचना एवं अपराधों के परिदृश्यों में परिवर्तन आने के उपरांत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण करने हेतु सुझाव चाहे गए थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों के पुर्ननिर्धारण के संबंध में आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर एवं बैठक लेकर युक्तियुक्त सुझाव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में थाना स्तर पर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली गई एवं चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किये गए।
थाना सिंहपुर:- दिनांक 05.01.2023 को थाना सिंहपुर परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक की उपस्थिति में थाना की सीमाओं के पुनर्निर्धारण हेतु बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में थाना प्रभारी श्री एम.एल. वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, स्थानीय गांवों के सरपंच/उपसरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल रहे। बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुसार थाना सिंहपुर की सीमा व क्षेत्राधिकार के पुनर्निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई एवं जनप्रतिनिधियों से राय प्राप्त की गई। जिन्हें अंतिम निर्णय के दौरान निश्चित रूप से विचारण में रखा जावेगा।
थाना गोहपारू:- थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम खन्नौधी में थाना प्रभारी गोहपारू श्री मो. समीर एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, गोहपारू की उपस्थित में उक्त बैठक दिनांक 04.01.2023 को संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र वरिष्ठ नागरिकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य व्यक्ति शामिल रहे। बैठक में निर्देशों के अनुसार थाना गोहपारू की सीमा पुनर्निर्धारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं स्थानीय व्यक्तियों से राय प्राप्त की गई। स्थानीय लोगों के द्वारा खन्नौंधी में पुलिस चैकी की मांग रखी गई है।
थाना बुढ़ार:- दिनांक 05.01.2023 को थाना बुढ़ार परिसर में थाना प्रभारी श्री संजय जायसवाल, नगर पालिका/परिषद् धनपुरी एवं बुढ़ार व थाना क्षेत्र के गांवों के ग्राम पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्षों के साथ उपस्थिति में उक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राप्त निर्देशानुसार थाना की सीमाओं के संबंध में पुनर्विचार हेतु राय प्राप्त की गई।
थाना सीधी:- दिनांक 05.01.2023 को थाना सीधी परिसर में थाना प्रभारी श्री आर0 के0 गायकवाल, थाना क्षेत्र के गांवों के गणमान्य नागरिक एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्षों के साथ उपस्थिति में उक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राप्त निर्देशानुसार थाना की सीमाओं के संबंध में पुनर्विचार हेतु राय प्राप्त की गई।
शहडोल जिले के समस्त निवासी जोे थाना/चैकी की स्थिति, सीमा या थाना क्षेत्रों के निर्धारण के संबंध में अपनी ओर से किसी प्रकार का बहुमुल्य सुझाव देना चाहते हैं, तो आप अपने निकटतम पुलिस थाना या उनि0(अ) श्री विजय सिंह कोर्चाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल के मोबाइल नं.- 7049156290 पर दिनांक 10.01.24 के पूर्व संपर्क कर अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं।
keyboard_arrow_up
Skip to content