थाना गोहपारू पुलिस द्वारा गत माह हुई लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी मोनू सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के उपरांत अब उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। विदित हो कि दिनांक 05 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल कुमार सोनी अपने पुत्र के साथ खन्नौधी साप्ताहिक बाजार से ज्वेलरी बेचकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रास्ते में उनकी मोटर साइकिल गिराकर नकदी लूट ली गई थी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज एवं हाथापाई कर हवाई फायरिंग भी की थी,जिसके बाद आरोपीगण फरार हो गये थे।
मामले में गहन जांच एवं सतत प्रयासों से गोहपारू पुलिस ने पहले आरोपी मोनू सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। अनुसंधान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गोहपारू पुलिस ने दिनांक 25.09.2025 को जिला मुरैना में दबिश देकर घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपियों –
- देशराज सिंह कुशवाहा, पिता अजमेर सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम रुवार मेन बसई, थाना सुमावली, जिला मुरैना (म.प्र.)
- उमाशंकर शर्मा उर्फ उमा पंडित, पिता सतीश शर्मा, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम जौरा, जिला मुरैना (म.प्र.)
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को आरोपियों ने घटना वाले दिन ब्यौहारी क्षेत्र से चोरी किया था। उक्त मोटरसाइकिल से ही चारों आरोपियों ने फरियादी की बाइक का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था। इस में उक्त पल्सर मोटरसाइकिल को गोहपारू पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है।उक्त आरोपीगण मुख्य आरोपी मोनू सिंह कुशवाहा के साथ लूट की वारदात में सक्रिय रूप से संलिप्त थे। शेष फरार आरोपियों की तलाश हेतु थाना गोहपारू पुलिस द्वारा सघन प्रयास जारी हैं।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में सउनि.भागचन्द्र चौधरी, प्रआर. दशरथ,आर.मोनू शर्मा,आर.मंगल सिंह साइबर सेल सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवंत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।